यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास: तोड़ा सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के सबसे तेज़ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में नया इतिहास रच दिया है। भले ही उन्होंने दूसरी पारी में केवल 28 रन बनाए, लेकिन पहली पारी में 87 रन की शानदार पारी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि महज 21वें टेस्ट मैच में हासिल की।

जायसवाल ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। गावस्कर ने साल 1976 में अपने 23वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि जायसवाल ने यह कारनामा 21वें मैच में कर दिखाया। इसके अलावा यशस्वी ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी करते हुए 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए, जो इस मुकाम तक पहुंचने का सबसे तेज़ भारतीय रिकॉर्ड है।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ यशस्वी ने न सिर्फ विजय हजारे और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, बल्कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के भविष्य के मजबूत स्तंभ के रूप में उभर कर सामने आए हैं। 23 वर्षीय यशस्वी की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरने वाली है। इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट को एक और स्थायी सितारा मिल चुका है।