राजधानी रांची समेत कई जिलों में यास तूफान का दिखने लगा है असर
चल रही है हवा,घने बादल छाये,
डीप डिप्रैशन बन रहा झारखंड में
किसान अपने फसल को खेत से जल्द हटाये: कृषि विभाग
राँची: “यास” चक्रवाती तूफान का असर सूबे के दक्षणी और मध्य भागो में 25 मई से ही दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची में ताजा बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि झारखंड में यास तूफान 26 मई की सुबह से ही अपना असर दिखाना शुरू कर देगा, 26 मई को झारखंड के दक्षिणी जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी विभाग ने दी है। इसके अलावा 27 मई को रांची रामगढ़ बोकारो धनबाद में भारी बारिश की संभावना जताई है। वही 28 मई को भी झारखंड के पूर्वी जिले गुमला लातेहार पलामू इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

इधर भारी वर्षा के मद्देनजर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय एडवाइजरी की जारी, झारखंड में 25 मई से लगातार तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सजग और सावधानी बरतने की सलाह दी है। बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ ए वदूद ने तूफान से पैनिक नहीं होने की बात कही है। किसानों को खेतों में तैयार सब्जी फसलों की तोडाई करने को कहा है। उन्होंने सब्जियों, गरमा फसलों कुछ दिनों पहले बोये गये ओल, अदरख ,हल्दी के खेतों में पानी निकास के लिए नालियाँ बनाने तथा खेतों में जलजमाव नहीं होने देने की सलाह दी है।