April 1, 2025

NEWS TEL

NEWS

रेट्रो लुक और धांसू फीचर्स के साथ Yamaha लेकर आ रहा है नया पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाला Fazzio हाइब्रिड स्कूटर

1 min read

न्यूज़ टेल/डेस्क: Yamaha कंपनी भी भारतीय टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है. Yamaha Moter India ने 2021 में Yamaha Fascino 125 FI Hybrid स्कूटर लॉन्च किया था, जिसके बाद से कंपनी ने भारत में कोई भी स्कूटर लॉन्च नहीं किया है. लेकिन अब यामाहा कंपनी द्वारा भारत में अपने नए Fazzio 125 हाइब्रिड स्कूटर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने इस हाइब्रिड स्कूटर को रेट्रो स्टाइल दिया है. जो कि कई आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा.

कंपनी अपने नए स्कूटर में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो की कंपनी के पहले स्कूटर फसीनो (Fascino) 125 हाइब्रिड और रे जेडआर (Ray ZR) स्कूटर में देखने को मिली है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इस खूबसूरत डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. यह स्कूटर रेट्रो स्टाइलिंग के साथ कई धांसू फीचर्स से लैस होगा।

फीचर्स

Yamaha Fazzio 125cc Hybrid स्कूटर में ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया जायेगा. इसके अलावा फोन चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाट्स और एक कीलेस लॉक/अनलॉक सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में 12 इंच वील्ज के साथ सिंगल पीस सीट दी गई है. इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रॉन, फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल पीस सीट के साथ पिलयन ग्रैब रेल, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट और 17.8 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलता है.

इंजन

यह 124.86cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगा, जो 6500 आरपीएम पर 8.3hp मैक्सिमम पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5.1 लीटर फ्यूल टैंक भी मिलता है.

भारत में कब है लॉन्चिंग

Yamaha की तरफ से Yamaha Fazzio 125cc Hybrid स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चूका है. हालांकि भारत में भी जल्द लांच होने की संभावना है. भारत में लांच होने के बाद यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा कंपटीशन होगा. इंडोनेशिया में Yamaha Fazzio 125 स्कूटर के दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Neo और Lux शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हुआ है. अभी यह देखना बाकी है कि भारत में यह स्कूटर कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution