स्वान क्रिस्टल क्रीम समारोह में महिलाओं की सशक्त भागीदारी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी वाहवाही।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित स्वान क्रिस्टल क्रीम समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें I.H.R.A (International Human Rights Association) की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उषा सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर रैम्प वॉक, संगीत, नृत्य और सिंगिंग जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद।
इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश्वर पांडेय, डॉ. पूर्णिमा सिंह और सीता सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वरी पति, जिला अध्यक्ष मीरा तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू आते, महासचिव रश्मि व गायत्री दास, प्रदेश सदस्य नीतू गुप्ता, रजनी सिंह, मालती तिवारी और शशि आचार्य (IHRA) का अहम योगदान रहा।

प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने मारी बाज़ी, रचनात्मकता और आत्मविश्वास की दिखी झलक।
प्रतियोगिता में नेहा सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि संगीता श्रीवास्तव दूसरे, दिव्या रानी तीसरे, रंजीता खेरा (डांस श्रेणी) चौथे और खुशबू सिंह ने पाँचवां स्थान हासिल किया। प्रमुख प्रतिभागियों में प्रीति वर्मा, रिचा मेत्रे, मंजूषा, परमजीत कौर, निशा मंडल और सोनाली सनन सहित कई प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में महिला सशक्तिकरण, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना की अनूठी मिसाल देखने को मिली।