January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

वैलेंटाइन डे पर ओल्ड एज होम में खुशी बांटेंगी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं


जमशेदपुर
प्रेम दिवस यानि वैलेनटाइन डे को खास बनाने की मुहिम में विमेंस कॉलेज की छात्राएं नई पहल कर रही हैं। इसके तहत कॉलेज में बड़े बड़े बॉक्स लगाकर छात्राएं, प्रचार्य औऱ शिक्षक अपनी इच्छा के अनुसार डोनेशन लेकर 14 तारीख को आशीर्वाद भवन यानि ओल्ड एज होम में जाकर बुजुर्गों के साथ प्यार बांटा जाएगा।

कॉलेज की शिक्षिका ने बताया कि सच्ची खुशी की तालाश इंसान को हमेशा रहती है, जिसको पाने के लिए इंसान अपने जीवन काल से अलग समय निकाल कई कार्य करते हैं। इसी क्रम में आज विमेंस कॉलेज ने छात्राओं ने एक कार्यक्रम के तहत बॉक्स लगा डोनेशन इकट्ठा किया जिसका मात्र उद्देश्य है 14 फरवरी को ओल्ड एज ओम में डोनेशन में मिले सामानों को ले जा कर आंतरिक खुशी यानी बुजुर्गों को खुशी देना है, जो शायद किसी सच्चे प्रेम से कम नही होगी ।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.