कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत
1 min readराँची: खूंटी की रहने वाली 62 साल की लखमणि देवी का वैक्सीनेशन लेने के बाद मौत हो गई है। बताया जा रहा है जोजोहातु स्थित पोस्ट ऑफिस मेलखमणि देवी ने वैक्सीनेशन लिया था, वैक्सीनेशन लेने के करीब 1 घंटे बाद उनकी बिगड़ने तबीयत लगी। महिला ने 20 मार्च को वैक्सीन की पहली dose ली थी।

तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख महिला को खूंटी से रिम्स के मेडिसन विभाग के डॉक्टर उमेश प्रसाद के विभाग में भर्ती किया गया था। रिम्स में 24 मार्च को देर शाम लखमणि देवी की मृत्यु हो गई थी। फिलहाल मजिस्ट्रेट और डॉक्टर की मौजूदगी में महिला का पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।