बाबा बैजनाथ सेवा संघ एवं संजीवनी नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से संकोसाई रिफ्यूजी कॉलोनी में आयोजित हुआ निशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर, लोगों ने जाँच कराकर की आयोजकों की सराहना



जमशेदपुर : बाबा बैजनाथ सेवा संघ एवं संजीवनी नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से संकोसाई रिफ्यूजी कॉलोनी में आयोजित हुआ मेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर। शिविर का उद्घाटन मोनी बाबा मंदिर सोनारी के महंत मेघानंद सरस्वती जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केएम सिंह, खादी ग्राम उद्योग भारत सरकार के सदस्य मनोज सिंह, शिविर के आयोजककर्ता भाजपा नेता विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। शिविर में कुल 172 महिला एवं 77 पुरुषों ने अपने नेत्र का जांच निशुल्क करवाया। शिविर में अधिकांश वैसे लोग आए जिनके पास ना तो आयुष्मान कार्ड है और ना ही स्वास्थ्य बीमा, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं वैसे लोग जिनके आंख में मोतियाबिंद है उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क संजीव नेत्रालय में किया जाएगा।बकार्यक्रम के आयोजक कर्ता विकास सिंह सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिविर आयोजनकर्ता विकास सिंह ने कहा मानगो में कोई भी ऐसा नहीं बचेगा जो पैसे की अभाव एवं आयुष्मान कार्ड नहीं रहने पर अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करा पा रहा होगा वैसे सारे लोगों का ऑपरेशन बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से निशुल्क कराया जाएगा। आज के निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मुख्य रूप से विकास सिंह, महंत मेघानंद सरस्वती, अधिवक्ता के.एम सिंह, मनोज सिंह, अमरिंदर पासवान, प्रोफेसर यू पी सिंह, राजेश साहू, सूरज नारायण, विजय पाल, संतोष सिंह चौहान , छोटेलाल सिंह, संजय सिंह, विनय कुमार , राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा,दुर्गा दत्ता, सुशील शर्मा, डी.के.पासवान, गोविंद राव, पी.एन सिंह, शिव साहू, हरिओम अग्रहरी, विजय प्रसाद, संजय बर्मन, आनंद दिक्षित, भोला सरकार, बादल कर्मकार, प्यारेलाल साह, विकेश दुबे, संजीव पांडा, सुशीला शर्मा, विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
