हिंदू जागरण मंच कमिटी के विस्तार के साथ आगामी 1 अप्रैल हिंदू नववर्ष के कार्यक्रमों पर की गयी समीक्षा
1 min read
जमशेदपुर : तुलसी भवन में हिंदू जागरण मंच द्वारा एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल के नेतृत्व में रखा गया जिसमें रिक्त बचे ज़िला पदाधिकारी और थाना अध्यक्षों की घोषणा की गयी तथा हिंदू नववर्ष यात्रा को लेकर आगे के रणनीति तय की गयीं तथा बहुत जल्द ही प्रेस के माध्यम से आगे की जानकारी दीं जाएगी ज़िला मंत्री संजीव कुमार सिंह ज़िला कार्यसमिति सदस्य अजित मेघिया, उपाध्यक्ष बाबू पंचभाया थाना अध्यक्ष टेल्को – अविनाश कुमार जुगसलाई -अमन चौधरी बागबेड़ा-शिवरंजन कुमार कदमा-आनंद मालिक सुंदरनगर-मोहित ठाकुर सितारामडेरा-मुन्ना साव गोलमुरी-विकी प्रशाद गमहरिया-अरविंद कुमार परशुडीह-सुभाष पाणिग्रही