झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक, कैबिनेट ने 18 प्रस्तावों को दी मंजूरी
1 min read
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस साल 5 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने जानकारी दी कि सत्र के दौरान पांच कार्यदिवस होंगे। बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिनमें प्रमुख रूप से ‘क्लेरियस मांगुर’ को राजकीय मछली घोषित करने का निर्णय शामिल है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में एक ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता विद्यालय’ में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) प्रयोगशालाएं स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जिन पर प्रति प्रयोगशाला लगभग 20 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही देवघर में ‘होटल बैद्यनाथ बिहार’ को सार्वजनिक-निजी साझेदारी (PPP) मॉडल पर चार सितारा होटल के रूप में विकसित करने की मंजूरी भी दी गई है, जिसकी अनुमानित लागत 113.97 करोड़ रुपये होगी।मंत्रिमंडल ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए आदर्श नियमों की अधिसूचना को भी हरी झंडी दी है। वहीं, ‘इंडिया रिजर्व बटालियन’ में उप-निरीक्षक (वायरलेस) और कांस्टेबल की भर्ती के नियमों में संशोधन किया गया है। अब पुरुषों को 1,600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में और महिलाओं को 10 मिनट में पूरी करनी होगी।यह सत्र न केवल विधायी गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि राज्य सरकार की आगामी नीतियों और विकासात्मक कार्यक्रमों की दिशा भी तय करेगा।