“हर वंचित के लिए सोचेंगे, हम दुख में आँसू पोछेंगे” : अंकित आनंद
जमशेदपुर : पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत के जनजातीय बस्ती धुमा कॉलोनी में गुरुवार की देर रात तेज़ आँधी के कारण कच्चे घर का छप्पर टूट जाने की सूचना मिलने पर युवा नेता अंकित आनंद बस्ती में पहुंचें। उन्हें तत्काल राहत के रूप में तिरपाल मुहैया कराया। इस आशय की सूचना अंचल कार्यालय के सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारी को देकर विभागीय प्रावधान के अनुसार उचित राहत दिलाने का निवेदन किया।