October 14, 2025

NEWS TEL

NEWS

लातेहार के नगड़ा गांव में जंगली हाथियों का कहर: फसलें बर्बाद, बैल की मौत

1 min read

लातेहार:बालूमाथ प्रखंड स्थित नगड़ा गांव में बीती रात करीब 15–16 जंगली हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने गांव में घुसकर कई खेतों और पोल्ट्री फार्मों को तहस-नहस कर दिया। इस हमले में तीरथ उर्फ प्रयाग साव का बैल भी मार दिया गया।

वहीं, जलेश्वर साव के पोल्ट्री फार्म को तोड़ दिया गया, और हेमंत साव, प्रेम साव, रविंद्र साव, मनोज साव, बाला साव, चौतरी साव, गोवर्धन साव और हरिचंद्र साव समेत कई किसानों की धान और फुलगोभी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं।ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के अचानक आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने टॉर्च और मशाल की मदद से झुंड को भगाया, लेकिन वन विभाग की ओर से मौके पर कोई टीम नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि फसलों और पशुधन के नुकसान की भरपाई की जाए और हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।हरिचंद्र साव और हेमंत कुमार साव सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते वन विभाग कार्रवाई नहीं करता, तो हाथियों के दोबारा लौट आने का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.