जगन्नाथपुर सीएचसी में पदस्थापित लेखा प्रबंधक मनोज कुमार साव से राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन प्रशासी पदाधिकारी नें क्यों लिखा कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपका अनुबंध समाप्त कर दिया जाय…
1 min read
                न्यूज़ टेल/चाईबासा(रिपोर्ट – संतोष वर्मा) विगत 14 साल से पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रअनुमंडल मुख्यालय के जगन्नाथपुर सीएचसी में पदस्थापित अनुबंध पर बहाल प्रखंड लेखा प्रधक मनोज कुमार साव के बिरूद्व राष्टीय स्वास्थय मिशन प्रशासी पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड लेखा प्रबंधक मनोज कुमार साव से सष्टीकरण मांगते हुए कहा कि क्यों नहीं आपके बिरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपका अनुबंध समाप्त कर दिया जाय।इसलिए मांगे गए ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह समझा जायेगा कि आपको इस सबंध में अपना कोई पक्ष नहीं रखना है,तद्नुसार अग्रेतर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
मालूम हो कि जैसे ही स्पष्टीकरण कि मांग कि गई तो लेखा प्रबंधक झांसे में रख कर अस्पताल कर्मियों से अपने पक्क्ष में हस्ताक्षर करवा कर पत्र जमा करया गया।इधर जब अस्पताल में पदस्थापित डॉ आर शर्मा अयुष एमडी सहित कई एएनएम व अस्पताल कर्मी नें लेखा प्रबंधक के बिरूद्व शिकायत करते हूए पत्र लिखा है कहा की मुझसे फर्जीवाड़ा कर हस्ताक्षर करवाया गया है।जबकी लेखा प्रबंधक मनोज साव पर झारखण्ड भ्रष्टाचार उनमुलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष गणेश प्रसाद के द्वारा मनोज कुमार प्रसाद के बिरूद्व भ्रष्टाचार में संल्पित कई मामलों में रहने के साथ साथ आय से अधिक संप्ती बनाने का मामले की जांच करने को लेकर विभाग को लिखा है जो अभी तक जांच प्रर्किया में चल रहा है।
वहीं यह भी गणेश प्रसाद नें कहा कि इस कार्य में मनोज कुमार साव पर कार्रवाई करने के बजाय अभियान निदेशक के पीए के द्वारा संरक्षण देने का काम कर रहे जिसकी जांच ईडी से कराने का मांग करेगें। यह कहा गया कि जबकी नियम है कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अधिन कार्य करने वाले कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी खास कर जो सिधे तौर पर जो पैसे के रखरखाव देखते है वैसे कर्मचारी और पदाधिकारी तीन साल से अधिक एक स्थान पर नहीं रखा जाता है तो किस आधार पर जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रखंड लेखा प्रबंधक मनोज कुमार साव पिछले 14 वर्षो से एक ही स्थान पर जमे हुए और क्यों जमें रहना चाहतें है।इससे साफ तौर पर स्पष्ट होता कि जम कर लूट खसोट का कारोबार कर रहें है।उन्होने यह भी कहा कि यदी वर्ष 2008 से अब तक का लेखा जोखा का जांच कर दिया तो बढ़ा घोटाला निकलेगा।
मामला क्या है
राष्टीय स्वास्थय मिशन झारखण्ड रांची प्रशासी पदाधिकारी के द्वारा लिखा गया पत्र में खुलाशा हुआ कि उपायुक्त – सह – अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी सिंहभूम पत्र लिखकर अवगत कराते हुए झारखंड विषय- मनोज कुमार साव , प्रखंड लेखा प्रबंधक , जगन्नाथपुर , पश्चिमी सिंहभूम के विरूध्द प्राप्त शिकायत के संबंध में । प्रसंग- मुख्यालय का पत्रांक 3148 ( MD ) दिनांक -24.12.2020 महाशय / महाशया , उपरोक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में मनोज कुमार साव , प्रखंड लेखा प्रबंधक , जगन्नाथपुर , पश्चिमी सिंहभूम के विरूध्द प्राप्त शिकायत की प्रति संलग्न करते हुए अपने स्तर से जांच कर नियमानुसार कारवाई करते हुए कृत कारवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का आग्रह किया गया था , जो अब तक अप्राप्त है ।
अतः पुनः अनुरोध है कि उक्त मामले में अपने स्तर से जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने की कृपा की जाए ताकि अग्रेतर कारवाई की जा सके।जबकी इस बात कि सूचना स्थानिय सीएस व सीएचसी प्रभारी सहिक विभाग को सूचनार्थ कर दिया गया है।