चोरी करता पकड़ाया युवक, सिपाही पहुंचा तो उसका ही बेटा निकला….सिपाही पिता पीटते हुए ले गया !

बिहार : पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके में बुधवार को लोगों ने एक दुकान में चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जैसे ही इस बात की भनक उसके सिपाही पिता को लगी वे भागकर मौके पर पहुंचे। पिता ने अपने बेटे को भीड़ के सामने ही पीटना शुरू कर दिया और जल्द ही भीड़ से बचाकर वहां से लेकर निकलते बने।
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि शास्त्री नगर के एक कपड़ा दुकान में कुछ दिन पहले एक युवक ने कैश काउंटर से पैसे चोरी किए थे। दुकानदार ने इस घटना की सीसीटीवी को निकाल कर सुरक्षित रख लिया था। आसपास के दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक की पहचान कर दोबारा युवक को दुकान में घुसने का इंतजार कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बीच युवक के पिता जो एक पुलिसकर्मी है घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी का धौंस दिखाते हुए उन्होंने अपने बेटे को भीड़ में जमकर पिटाई की और फिर उसे खुद सजा देने की बात कहकर अपने साथ लेकर चले गए।