मार्क्स कम आने पर बच्चों और अभिभावकों का स्कूल प्रशासन के ऊपर फूटा गुस्सा, किया घेराव
1 min readराँची: YMCA स्कूल धुर्वा रांची के कई बच्चों के दसवीं के रिजल्ट में मार्क्स कम दिया गया है जिसको लेकर आज बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर दिया। सीबीएसई ने मंगलवार को 10 वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था जिसमे बच्चो के सफल होने का दर 99.81% रहा। परंतु चिंता की बात यह रही की कुछ स्कूल जो की गैर-संबद्ध या कनुनी रूप से 10वी क्लास चलाने के लिए सक्षम नहीं होने पर भी उन बच्चों का प्रवेश लिया और दूसरे स्कूल के माध्यम से CBSE पोर्टल पर अपलोड कर एग्जाम भी लाया गया लेकिन बच्चों को मार्क्स बहुत ही कम आया है। बच्चो को मिले मार्क्स से ना तो बच्चे खुश है और ना ही अभिभावक। एक तरफ बच्चों का कहना है, जहां 99.81 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, ऐसे में जिनका भी 80 फीसदी से कम नंबर है, उन्हें किसी भी अच्छे स्कूल-कॉलेज में प्लस-टू में एडमिशन नहीं हो पाएगा। बच्चे और अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन से अच्छे नंबरों की मांग कर रहे हैं जिससे कि वे दूसरे जगह अपना नामांकन करवा कर अपनी शिक्षा पूरी कर सके।