कुएं में गिरा हाथी तो गांव वालों ने बाहर निकालने से किया इंनकार, घंटों तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
1 min read
झारखंडः प्रखंड के चालाडीह गांव में मंगलवार की रात जंगली हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया। ग्रामीणों को इसकी सूचना बुधवार को तब हुई जब हथिनी कुएं के चारों ओर घूमती दिखी। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।
अधिकारी जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर अधिकारियों को रेस्क्यू से रोक दिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तमाड़ पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अधिकारियों के साथ जेसीबी मंगाकर कुएं काटा। तब जाकर करीब दोपहर ढाई बजे हाथी के बच्चे को कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकाला जा सका।
इसके पूर्व पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। ज्ञात हो कि कई दिनों से 20-25 की संख्या में जंगली हाथी चालाडीह गांव के आसपास घूम-घूमकर किसानों के खेत में लगी धान की फसल को बर्बाद कर रहे थे। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी को रेस्क्यू करने से मना किया था।