सावन पूर्णिमा कब है? जाने शुभ मुहूर्त
1 min read
न्यूज़ टेल: सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का अत्यंत महत्व है। धार्मिक सिद्धांत के अनुसार, सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस दिन पवित्र जल से स्नान करते हैं, दान करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10:58 बजे शुरू होगी और अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7:05 बजे समाप्त होगी। इतना ही नहीं, सावन की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन भी मनाया जाता है। इसे श्रावणी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है। दरअसल, अयोध्या के जाने-माने ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के मुताबिक, इस बार सावन पूर्णिमा 2 दिन दूर है। ऐसे में व्रत और स्नान दान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके अलावा अगर सावन पूर्णिमा 30 अगस्त को है तो वही स्नान और दान 31 अगस्त को किया जाएगा।