WhatsApp Web में आया ‘चैट मीडिया हब’ फीचर, अब फोटो-वीडियो ढूंढना हुआ और भी आसान
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर ‘चैट मीडिया हब’ पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को किसी चैट में जाकर अलग-अलग फोटो, वीडियो, GIF या डॉक्यूमेंट्स ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए हब में सारी मीडिया फाइल्स एक ही सेंट्रलाइज्ड जगह पर दिखाई देंगी।

यह ‘मीडिया हब’ व्हाट्सएप वेब के साइडबार में एक नए सेक्शन के रूप में दिखाई देगा, जिससे इसकी पहुंच और उपयोग बेहद आसान होगा। इसमें फोटो या वीडियो भेजने वाले का नाम, तारीख और फाइल साइज जैसी डिटेल्स भी दी जाएंगी। साथ ही कीवर्ड-बेस्ड सर्च और डेट-फिल्टर जैसे विकल्प भी उपलब्ध होंगे, जिससे फाइल सर्च करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

यूजर्स को इसमें ‘सेलेक्ट’ बटन भी मिलेगा, जिससे वे एक साथ कई फाइल्स को डिलीट, डाउनलोड या फॉरवर्ड कर सकेंगे। इससे स्टोरेज मैनेजमेंट भी आसान हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की संभावना है।