व्हाट्सएप स्टेटस की वीडियो लिमिट बढ़ी, अब 90 सेकंड तक लगा सकेंगे वीडियो पहला
1 min read
न्यूज़टल डेस्क:व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। अब व्हाट्सएप स्टेटस पर 60 सेकंड की बजाय 90 सेकंड तक का वीडियो स्टेटस लगाया जा सकेगा। मेटा कंपनी ने इस नए अपडेट की घोषणा की है, जो फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह सुविधा सभी यूजर्स को मिलने लगेगी।

यह नया फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉइड 2.25.12.9 वर्जन पर उपलब्ध होगा। अभी तक यूजर्स को लंबे वीडियो स्टेटस डालने के लिए वीडियो को टुकड़ों में काटना पड़ता था, लेकिन अब एक ही बार में 90 सेकंड तक का वीडियो स्टेटस लगाया जा सकेगा। इससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्टेटस शेयर करना ज्यादा आसान होगा।

अगर आप यह फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले Google Play Store से व्हाट्सएप को अपडेट करें। स्टेटस टैब में जाकर चेक करें कि क्या आपके पास यह नया विकल्प उपलब्ध है। अगर आप बीटा यूजर हैं और आपका वर्जन 2.25.12.9 है, तो यह सुविधा आपको मिल सकती है। जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दी जाएगी।