इस तरह की ओछी हरकत हम बर्दास्त नहीं करेंगें : जमशेदपुर टाइगर क्लब
1 min readजमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति एवं जमशेदपुर टाईगर्स क्लब के संयुक्त नेतृत्व में कई वर्षों वर्ष से कदमा अलाइड एरिया में होने वाले दुर्गा पूजा के स्थल को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जबरन अतिक्रमण करके हजारों श्रद्धालुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ आज सभी युवा साथियों ने पूजा स्थल पर पहुँच कर वहां तैनात JNAC के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए वहां से सभी कर्मचारियों को खदेड़कर सैद्धांतिक रूप से विरोध किया। जैसा कि विदित है इससे पूर्व भी JNAC द्वारा दो बार पूजा स्थल को अतिक्रमित करने का असफल प्रयास किया गया था। पर सभी धर्म योद्धा युवाओ के चट्टानी एकता के चलते हर बार उन्हें पीछे की ओर मुड़ना पड़ा। और चेतावनी देते हुए सभी युवा बंधुओं ने कहाँ की अगली बार से इस तरह की ओछी हरकत JNAC ना करे। नहीं तो जमशेदपुर टाइगर क्लब और सनातन उत्सव समिति सभी धर्मावलंबियों साथियों के साथ जोरदार तरीके से उल्गुलान करने को बाध्य हो जायेगा। जिसमे मुख्य रूप से (सनातन उत्सव समिति) के अध्य्क्ष भईया चिंटू सिंह, आदित्यपुर निगम वार्ड पार्षद सुधीर सिंह, टाईगर्स क्लब अध्य्क्ष मनोज भगत, राजू मल्लिक, द्विपवल विस्वास, आलोक मुन्ना, रितिक, दीपक सिंह, किट्टू सिंह, विशाल सिंह, शुभम सिंह, अभय सिंह, दीपक वशिष्ट,आनंद सोनकर एवं सभी सदस्यों द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।