गोविंदपुर में 48 घंटे से पानी की सप्लाई थी बंद, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने पेयजल विभाग से की वार्ता, युद्ध स्तर पर हुआ काम, शाम में हुई जलापूर्ति

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा कार्य के दौरान पाइप फट जाने से गोविंदपुर में पानी की सप्लाई 48 घंटे से बंद होने से हाहाकार मचा हुआ था, जिससे 50 हजार की आबादी प्रभावित थी । जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने पेयजल विभाग से वार्ता कर युद्ध स्तर पर कार्य चालू करवाया गया एवम शाम में जलापूर्ति चालू करवाई गई।
इस संबंध में परितोष सिंह ने पेयजल विभाग को धन्यवाद कहा है।