वंदे भारत एक्सप्रेस में लीक हुआ पानी, AC बंद, यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22415) एक बार फिर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई। C-7 कोच में सीट संख्या 76 के ऊपर से लगातार पानी टपकने लगा, जिससे कोच के अंदर झरने जैसी स्थिति पैदा हो गई। न सिर्फ फर्श और सीटें गीली हो गईं, बल्कि AC ने भी काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को गर्मी और उमस में यात्रा करनी पड़ी।

यह समस्या प्रयागराज से पहले ही सामने आ गई थी। यात्री दर्शिल मिश्रा ने न सिर्फ ‘रेल मदद’ पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अधिकारियों को टैग भी किया। बावजूद इसके, यात्रा के दौरान कोई समाधान नहीं निकला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर यूजर्स रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

कोच में मौजूद यात्रियों ने बताया कि उन्होंने क्रू मेंबर्स को भी जानकारी दी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला कि अगला स्टेशन आते ही सुधार किया जाएगा। बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी, क्योंकि न ठंडक थी, न आराम। यात्रियों ने इस तरह की लापरवाही पर रेलवे से कड़ी कार्रवाई और बेहतर इंतजाम की मांग की है।