आधार कार्ड की तरह घर बैठे डाउनलोड होगा मतदाता पहचान पत्र….
1 min readराँची: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर झारखण्ड में इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र लांच किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि निर्वाचन से सबंधित सभी कार्यो के लिये मतदाता (e-EPIC) इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान को इस्तेमाल कर कभी भी कही भी मतदाता हार्ड कॉपी प्रिंट करा करा सकते हैं। साथ ही मतदान के दौरान पहचान पत्र के रूप में इसे मतदान केंद्र पर लाया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा e-EPIC एप्प को आयोग के अपने वेबसाइट या,गूगल स्टोर पर डाउनलोड कर सकते है। फिलहाल झारखंड में 1 लाख 20 हजार 778 मतदाताओं को ये सुविधा मिलेगी और जल्द ही प्रदेश के सभी मतदताओ को भी शामिल किया जायेगा।