वोट करें और पाएं Shout House रेस्टोरेंट में बंपर ऑफर, पढ़ें पूरी खबर..

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: मताधिकार का प्रयोग करें और वोट जरुर करें। कल 25 मई जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होना है। ऐसे में जाना पहचाना नाम द शूट हाउस म्यूजिक एंड किचन रेस्टोरेंट के द्वारा फूड और मॉकटल्स पर 15% तक का सीधा डिस्काउंट है। 25 मई से 28 मई तक यह ऑफर वैलिड है। आपको शाउट हाउस म्यूजिक एंड किचन रेस्टोरेंट जाना है । अपनी हाथ पर लगी स्याही दिखानी है। बताना है कि आपने वोट दिया है आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।