जमशेदपुर:जमशेदपुर में सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन और तुलसी भवन द्वारा आयोजित एक समारोह में आरती श्रीवास्तव रचित काव्य संग्रह “विपुला की मुकरियाँ” का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी भवन के अध्यक्ष शुभाश चन्द्र मुनका ने अध्यक्षता की, जबकि साहित्य समिति के दिव्येन्दु त्रिपाठी ने संचालन किया।
इस अवसर पर माधवी उपाध्याय ने लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया दी, जबकि वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने रचनाकार का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ द्वारा दिया गया।इसके अलावा, इस समारोह में “कथा मंजरी” के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई 9 कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी अरुण कुमार तिवारी ने की।