November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

मानगोवासियो को सुविधा मुहैया कराया जाए : विकास सिंह

1 min read

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगों के समस्याओं को लेकर महेंद्र मैरिज हॉल में बैठक रखी। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी जी भी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया आधार कार्ड बनने का एक भी सेंटर मानगो में नहीं है । जिससे लोगों को अपना आधार कार्ड बनवाने में बहुत असुविधा होती है। साथ ही लोगों ने साफ-सफाई का मुद्दा को जोर शोर से रखा और कहा कि जो रसूखदार और सत्ताधारी दल से जुड़े हुए लोग हैं उन्हीं के घर के पास नाली सफाई होती है आम लोगों के घर पास गंदगी का अंबार पड़ा रहता है कोई सुनने वाला नहीं रहता । नगर निगम के द्वारा फागिंग, सैनिटाइजेशन एवं झाड़ू मारने वाले कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद नेता की बात सुनते हैं नेता जहां जहां बोलते हैं वहां वहां सफाई होती है बाकी जगह साफ सफाई नहीं होने से मानगो की स्थिति में नरकीय हो गई है । एमजीएम अस्पताल के बारे में चर्चा करते हुए लोगों ने बताया कि मानगो में रोज कमाने खाने वाले लोग अधिक रहते हैं जो पैसे के अभाव में मजबूरन एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज कराते हैं वहां की स्थिति इतनी बदतर हो गई कि लोग अपने बीमारी से नहीं बल्कि वहां की व्यवस्था से मौत के काल में समा जाते हैं एमजीएम अस्पताल से वापस लौटने की गारंटी लोगों को नहीं है सारे उपकरण खराब है इस पर मौके में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि जल्द एक प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर स्वास्थ्य सचिव को मिलकर एमजीएम अस्पताल की दुर्दशा के बारे में बताएगा। मौके में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने बिजली के झूले हुए तार के बारे में चिंता किया और कहा कि मानगों में बिजली के कमजोर तार से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. हर वर्ष मानसून से पहले बड़े नाले की सफाई होती थी इस बार सफाई नहीं हो पाने के कारण अनेकों मकान जो नाले के किनारे बसे हुए हैं हल्के बारिश में जलमग्न हो जाते हैं. बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों को क्षेत्र की समस्या सूचीबद्ध करने को कहा गया बैठक में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह, राजेश साहू, रघुनंदन सिंह , सुखदेव गिरी, राकेश लोधी, संजय श्रीवास्तव, शिव साहू ,दुर्गा दत्ता ,उमा शंकर मंडल ,बंटी गुप्ता, जितेंद्र साहू ,राज मिश्रा नागमणि सिंह, बबुआ सिंह, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा ,राहुल मालाकार, लक्षमण सिंह, अजय लोहार ,मनोज शर्मा, अजय मंडल, विजय ओझा, अजय गोराई, संजू देवी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.