ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल, सीट खाली करने को कहा तो 5 पुलिसवाले ने पीटा !
1 min read
                भागलपुर : बिहार में अक्सर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री और TTE के बीच विवाद की खबर आती रहती है ,लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है .भागलपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी कार्य कर रहे दानापुर-बाढ़ रेल खंड के बीच बख्तियारपुर में एक बुजुर्ग TTE को जीआरपी के SHO ने बुरी तरह से पीटा। टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में जीआरपी SHO सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दिनेश कुमार सिंह (टीटीई) ने बताया कि उनकी ड्यूटी भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13402 डाउन) में ऑन ड्यूटी सी-1 कोच में एसी चेयर कार तथा सीई-1 कोच से अपना कार्य करते हुए दानापुर से भागलपुर जा रहा था। जब सीट के बारे में सुनील कुमार से पूछा गया कि ये आपका सीट है? यदि आपका सीट नहीं है, तो जिन लोगों का ये सीट है, उनके आने पर आप दूसरे बोगी में चले जाइयेगा। इतना सुनते ही SHO सुनील कुमार, जो बख्तियारपुर का है, और उनके साथी उन्हें बुरी तरह से पीटने लगे। उन्हें महिलाओं ने बचाया। कई युवक भी थे जिन्होंने इस घटना को देखा था, जो मारपीट की इस घटना की पुष्टि कर रहे थे।
इस मामले को लेकर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक बाढ़ स्टेशन पर रुकी रही। कई यात्रियों को तो ट्रेन रुके रहने का कारण समझ में नहीं आया। कई लोग असमंजस की स्थिति में थे कि ट्रेन इतनी देर क्यों रुकी हुई है।
इधर, इस मामले को लेकर SHO सुनील कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतू TTE दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले को लेकर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक बाढ़ स्टेशन पर रुकी रही. कई यात्रियों को तो ट्रेन रुके रहने का कारण समझ में नहीं आया. कई लोग असमंजस की स्थिति में थे कि ट्रेन इतनी देर क्यों रुकी हुई है. इस मामले को लेकर एसआई सुनील कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु एसआरटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि एसआई के ऊपर कानून क्या कार्रवाई करती है.