गोंड समाज का वनभोज सह बढ़ा देव महोत्सव 21 जनवरी को, जुटेंगे समाज के कई व्यक्ति
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, झारखंड, जमशेदपुर दिनेश साह कि अध्यक्षता में बढांदेव महोत्सव सह वनभोज 21 जनवरी,2024 दिन रविवार को बर्मामाइंस गुरुद्वारा मैंदान में आयोजित की जाएगी।
बड़ी धूमधाम धाम से मनाया जाएगा । जिसमें कि सबसे पहले बढ़ादेव कि पुजा होगी जिसमें कि भुमक जी भी बाहर से आ रहे हैं और साथ में गोंड समाज के लोग दिल्ली, बिहार, रांची, पटना, से गोटुल ईंदिया की टीम झारखंड जमशेदपुर में पहली बार आगमन हो रही है सारे लोगों को और शिक्षित के बारे कहेंगे और भी बहुत सारे बातें करेंगे।
साथ में कुछ बच्चों का भी कार्यक्रम होगा। साथ में और भी कई तरह के कार्यक्रम होगी और इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे
बैठक में शामिल हुए लोग:
दिनेश साह ,रामानंद प्रसाद, मदन साह, मुन्ना प्रसाद, मनोज प्रसाद,किशोर साह, रामबचन ठाकुर, रामेश्वर प्रसाद, मनोज प्रसाद,ललन साह, महिला समिति से अम्बे ठाकुर, मंजू देवी, चम्पा देवी, अंजु देवी और साथ में सोहन साह भी उपस्थित रहे।