जमीन विवाद को लेकर हंगामा
जमशेदपुर ः टाटा स्टील अधिकारियों और स्थानीय मूलवासियों के बीच जमीन विवाद को लेकर आज नोक झोंक हो गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीन पर स्थानीय लोगों का न्यायिक अधिकार है फिर टाटा स्टील द्वारा जबरन जमीन पर बाउंड्री कराई जा रही है ।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रामनगर रोड नंबर 7 में जमीन का मामला तूल पकड़ा हुआ है। जिसमे रैयत धारी लोधी के 20 परिवार जमीन पर अपना पुस्तैनी हक जता रहे हैं। उनका कहना है कि यह जमीन उनके पुरखों की है जबकि टाटा स्टील जमीन पर अपना दावा कर रही है। इसी क्रम में आज आज टाटा स्टील अपना कब्जा दिखाते हुए जमीन पर चहारदिवारी करनी शुरू कर दी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। घंटो विरोध का दौर चलता रहा, लेकिन बात नहीं बनी।