वैक्सीन सेंटर में लोगों का हंगामा
1 min readराँची: जैसे-जैसे कोरोना वायरस अपना क्रूर चेहरा दिखा रही है। वैसे-वैसे कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की में जागरूकता और तेजी से बढ़ रही है लोग सैकड़ों की संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच रहे हैं और कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं। आलम यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर में अफरा तफरी का माहौल है।

ताजा मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां अशोकनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में लोगो का हंगामा देखने को मिला, सैकड़ों की संख्या मे वैक्सीन लेने पहुंचे लोगो ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है, घंटों लाइन लगने के बाद लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है, हंगामा होता देख मौके पर पुलिस पहुंची है लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य केंद्र के नर्स ने हो रहे हंगामे को लेकर कहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर जो गाइडलाइन है उसी गाइडलाइन के तहत हम लोग वैक्सीन दे रहे हैं। लेकिन कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं यहां तक कि मारने की भी धमकी दी है।