UPA विधायकों ने हेमंत सोरेन के साथ जताई एकजुटता, कहा- हम हर हाल में इंटैक्ट हैं…

न्यूज़ टेल/झारखंड: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की चुनाव आयोग की अनुशंसा पर शुक्रवार शाम तक राजभवन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ.
इस बीच सीएम हाउस में आयोजित यूपीए के विधायकों ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व और गठबंधन सरकार के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की है. बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से कहा कि राज्य में किसी तरह का सियासी संकट नहीं है, हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार हर हाल में चलती रहेगी. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन नेतरहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा कोर कमेटी के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जन समर्थन से चलती है. हेमंत सोरेन को 50 विधायकों का समर्थन हासिल है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि बीजेपी के भी 16 विधायक संपर्क में हैं. जब उनसे पूछा गया कि इसका आधार क्या है? तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के प्रति उनकी आस्था है, उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह इंटैक्ट हैं.