मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए की हुई बैठक, यूपीए प्रत्याशी को जिताने की बनी रणनीति
राँची : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई, बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, भाकपा माले से जनार्दन प्रसाद और शुभेंदु सेन उपस्थित हुए। बैठक समाप्त होने के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उन्होंने कहा महागठबंधन के सभी नेता विधायक मंत्री मिलकर चुनाव प्रचार में जाएंगे और हफीजुल हसन को जीत दिलाएंगे, बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव की तरह ही भाजपा को यहां भी सबक सिखाई जाएगी। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी सिर्फ हवा हवाई बात कर रहे हैं। भाजपा बेरमो दुमका उपचुनाव के परिणाम से सबक नहीं सीखी है।
वहीं बैठक में शामिल अन्य नेताओं ने भी महागठबंधन के उम्मीदवार हाफिजुल हसन के जीत का दावा करते हुए भाजपा को सबक सिखाने की बात कही।
गौरतलब है कि मधुपुर विधानसभा में झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मृत्यु के बाद मधुपुर विधानसभा में 17 अप्रैल को उप चुनाव होने वाले हैं जिसमें महागठबंधन से स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हाफिजुल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है तो दूसरी तरफ विपक्षी भाजपा गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। अपने उम्मीदवारों को जिताने को लेकर एक तरफ महागठबंधन दूसरी तरफ भाजपा जीत का लगातार दावा कर रहे हैं ऐसे में देखने की बात यह होगी कि 2 मई को किसके पाले में मधुपुर विधानसभा सीट जाती है।