पत्नी से संबंध बना रहा था अनजान शख्स, पति ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
1 min read
न्यूज़ टेल/झारखंड: दुमका में पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते उसके पति ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैै.
झारखंड की उपराजधानी दुमका (Dumka) में एक महिला से अवैध सम्बन्ध रहने के कारण एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ गया. महिला के पति ने उसे अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा और डंडे से पीट पीट कर मार डाला. मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की धोबा पंचायत के जोगिया गांव के तेतरिया टोली का है. मृतक युवक का नाम ठाकुर टुडू था. वो 25 साल का था और जोगिया गांव के तेतरिया टोली का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि युवक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था. वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बुधवार को देर रात आरोपी ने ठाकुर टुडू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे देख लिया. इसके बाद वो पति आक्रोशित हो उठा और डंडे से पीट पीट कर उसने ठाकुर टुडू की हत्या कर दी.
वहीं पुलिस ने मृतक के पिता लुखीराम टुडू के बयान पर आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या में उपयोग किए जाने वाला लकड़ी का रक्त रंजित डंडा बरामद कर लिया है.