अज्ञात अपराधियों ने होटल मालिक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
1 min readजमशेदपुर : जिले के कपाली थाना अंतर्गत हसाडुंगरी निवासी शमीम अहमद को बीते रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में रहने वाले लोगो ने घायल शमीम अहमद को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक़ शमीम के बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में लाया गया और इलाज के दौरान शमीम अहमद की मृत्यु हो गई। पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने बताया कि गोली की आवाज सुनने के बाद जब मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि शमीम अहमद सड़क पर गिरा हुआ है और छटपटा रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय थाना कपाली में दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।