केंद्रीय इस्पात सह ऊर्जा मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शहर पहुँचे, सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर एवं दोराबजी टाटा पार्क का भ्रमण किया
जमशेदपुर : ट्राइबल कल्चर सेंटर में उन्होंने झारखंड राज्य के इतिहास एवं संस्कृति की झलक को बारीकी से जाना जिसके बाद उन्होंने दोराबजी टाटा पार्क का भ्रमण किया और सर् दोराबजी टाटा एवं महारबाई टाटा के जीवनी को जाना । वहीं बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि टाटा घराना हमेशा ही देश के तररकी में अहम भूमिका निभाते आई है , साथ ही कहा कि टाटा घराना का नाम आज देश के अग्रणी पंक्ति पर केवल इसलिए है क्यों कि उन्होंने केवल व्यपार नही किया बल्कि देश हित और देश के विकास में अहम भूमिका लगातार अदा करते आए है , वहीं उन्होंने कोरोना काल के दौरान स्टील उद्योगों में हुए नुकसान एवं मजदूरों की छठनी के सवाल पर कहा कि कोरोना ने डेढ़ वर्ष तक स्टील उद्योगों पर अपना प्रकोप रखा और अब धीरे धीरे फिर से इसे पटरी पर लाया जा रहा है , सरकार के तरफ से कई योजनाओं के माध्यम से स्टील सेक्टर के कंपनियों को मदद भी की जा रही है ताकि वे जल्द से जल्द फिर से बेहतर स्तिथि में पहुँच सके , वहीं सरकारी उपक्रमो के निजीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि निष्क्रिय हो चुके इकाइयों को पुनर्जीवित किया जाए , जिस कारण ऐसी प्रक्रिया लाई गई है , जिसमें सरकारी एवं निजी तंत्र मिलकर उन तमाम इकाइयों में बेहतर ढंग से संचालित करेंगे , उन्हींने कहा कि निजीकरण के मुद्दे पर लोग रोजगार की समस्या आने का दावा कर रहे हैं जो बिल्कुल ही गलत है , इस प्रक्रिया में तमाम उपक्रमो को बेहतर ढंग से चलाया जाएगा और किसी की रोजगार नही जाएगी बल्कि रोजगार के नए आयाम भी खुलेंगे।