खूंटी लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन, राजनाथ सिंह बोले: हेमंत सोरेन सरकारी मेहमान
1 min read
न्यूज़ टेल/खूंटी: खूंटी लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नॉमिनेशन फाइल किया। अर्जुन मुंडा ने खूंटी के कचहरी चौक से रोड शो भी किया। इस दौरान गाड़ी पर उनकी पत्नी मीरा मुंडा के साथ बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद पतरा मैदान में बीजेपी की जनसभा हुई। जनसभा को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संबोधित किया।
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज अगर मैं यहां आया हूं तो आप सभी को पता है- वजह क्या है। झारखंड के विषय में मैं कहना चाहूंगा, हमारी पहली सरकार बनी तो बाबूलाल जी सीएम थे, फिर अर्जुन मुंडा बने, इसके साथ ही रघुवर दास भी सीएम रहे है। हमारे तीनों सीएम पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता। तीनों पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा। हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि आपके एक सीएम इस वक्त कहां है, आपको पता है सरकार के मेहमान है। मुझे आश्चर्य तब हुआ, जब डेढ़ दिनों तक सीएम लापता रहे।