राज्यपाल द्वारा राजभवन में डाक विभाग झारखण्ड के तत्वावधान में झारखण्ड राज्य के विविध जल-प्रपातों तथा व्यंजनों के ऊपर छह-छह मैक्सिम कार्ड की एक श्रृंखला जारी
1 min readराँची: माननीया राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज राज भवन में डाक विभाग, झारखण्ड केराज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज राज भवन में डाक विभाग, झारखण्ड के तत्वावधान में झारखण्ड राज्य के विविध जल-प्रपातों तथा व्यंजनों के ऊपर छह-छह मैक्सिम कार्ड (विशेष पोस्ट-कार्ड) की एक श्रृंखला जारी किया गया तत्वावधान में झारखण्ड राज्य के विविध जल-प्रपातों तथा व्यंजनों के ऊपर छह-छह मैक्सिम कार्ड (विशेष पोस्ट-कार्ड) की एक श्रृंखला जारी किया गया I डाक विभाग समय-समय पर लोक महत्व के विषयों यथा स्थानीय परिवेश,पर्व, रीति-रिवाजों, विविध लोक-कला संस्कृति, क्रांतिकारियों, के ऊपर डाक-टिकट, विशेष डाक आवरण, प्रथम दिवस आवरण आदि का विमोचन करके इनकी महत्ता को राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय पटल पर लाने का प्रयास करता रहा है I इसी की एक कड़ी के रूप में आज राज भवन में राज्यपाल महोदया द्वारा झारखण्ड के स्थानीय व्यंजनों यथा धुस्का, अमडा चटनी, फुटकल साग, छिलका रोटी,पुटका-लेटो,बांस करील अचार तथा झारखण्ड के जल-प्रपातों जैसे सुगा बांध ,मिरचैया, लावापानी, कांति एवं पेरवाघाघ के ऊपर मैक्सिम कार्ड जारी किया गया I राज्यपाल महोदया ने आशा प्रकट की कि डाक विभाग के इस कदम से निश्चित तौर झारखण्ड के इन स्थानीय व्यंजनों को एक नयी पहचान मिल सकेगी, साथ ही साथ देश –दुनिया के लोग भी झारखण्ड के वन-पर्यावरण तथा प्राकृतिक खूबसूरती से अवगत हो सकेंगे। इस मौके पर डाक महाध्यक्ष, झारखण्ड डाक परिमंडल , श्रीमती शशि शालिनी कुजूर, सत्यकाम, डाक निदेशक तथा श्री के.एन.तिवारी वरीय डाक अधीक्षक रांची भी उपस्थित थे I