किसी भी हालात में गरीबों के लिए प्रयास जारी रहेगा : युवा आवाज़
जमशेदपुर : एक तो वैश्विक महामारी ऊपर से तूफान ‘यास’ ने आकर गरीबों की कमर तोड़ दी। लोगो को बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। गरीबो के लिए यह दौर किसी जंग से कम नहीं है, दैनिक कमाने खाने वाले लोगों को अपने परिवार के खाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इसी क्रम में युवा आवाज ने अपनी क्षमता के अनुसार लोगों के बीच लगातार अपनी सेवा दे रहे है। काफी संख्या मे युवा आवाज के सदस्य को गरीबों के इन परेशानियों के लिए फोन पर जानकारी मिली इसके तुरंत बाद युवा आवाज की टीम ने जरूरतमंदो को राशन तथा बिस्कुट का वितरण किया। वितरण के इस मौके पर युवा आवाज के संस्थापक सागर तिवारी खुद मौजूद थे। और उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सूरज तिवारी, नितीश पांडे, रोशन सिंह, अमरेंद्र और जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे।