उलीडीह मण्डल कमिटी का हुआ गठन अध्यक्ष बने संजय वर्मा
1 min readजमशेदपुर : आजसू पार्टी उलीडीह मण्डल का पुनर्गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से संजय वर्मा को अध्यक्ष और सचिव सुदामा शर्मा को बनाया गया,
बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र नेता हेमन्त पाठक ने किया जबकि अतिथि के रूप में चन्द्रेशबर पांडेय,मुन्ना सिंह ब्रजेश जी मौजूद रहे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को पार्टी के संविधान की शपथ दिलाई गई ,
कमिटी इस प्रकार है ।
अध्यक्ष – संजय वर्मा,
उपाध्यक्ष- शिव प्रमाणिक,
सचिव- सुदामा शर्मा,
सह सचिव- अभिषेक वर्मा
कोषाध्यक्ष – राज सवैया
नगर सदस्य के रूप में जितेंद्र यादव, अतीस गुप्ता बैठक में सभी पदाधिकारी संग अन्य मौजूद रहे।