बर्मामाइंस और परसुडीह थाना क्षेत्र में डकैती मामले का खुलासा दो अपराधी व आभूषण दुकानदार गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने बर्मामाइंस और परसुडीह थाना क्षेत्र में डकैती मामले का उद्भेदन किया है जहां इस मामले में दो अपराधियों और डकैती का सामान खरीदने वाले आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने हथियार, वाहन, नगद व जेवरात बरामद किया है। विगत 31 जुलाई को रात्रि के वक्त गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह थाना क्षेत्र के आलू गोदाम मैदान के निकट दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई साथ ही इनके पास से एक लोडेड पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया, जहां पूछताछ के क्रम में पता चला कि 30 जुलाई की रात्रि में लोको कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में बंधक बनाकर रेल कर्मचारी के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया जहां लगभग 25 तोला सोना और 80 हज़ार रुपये नगद डकैती कर ले गए वही पूछताछ के क्रम में यह भी बात सामने आई कि इनके द्वारा बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में भी विगत 28 जुलाई को डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जहां इन्होंने साढ़े 4 लाख के जेवरात और 9 हज़ार रुपये नगद डकैती की घटना को अंजाम दिया, जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुंदर नगर निवासी अमित सिंह और बर्मामाइंस निवासी बाबू पिल्ले है जहां यह दोनों अपराधी अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर 28 जुलाई को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस बन कर घर में प्रवेश कर डकैती की घटना को अंजाम दिया और दूसरी घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में बाबू पिल्ले ने पुरानी रंजिश के चलते डकैती की घटना को अंजाम दिया उन्होंने बताया डकैती की दोनों घटनाओं में शामिल दोनों अपराधी अमित सिंह और बाबू पिल्ले को गिरफ्तार किया गया है जिनका पूर्व में भी विभिन्न थानों में अपराधिक इतिहास रहा है, इनके अन्य 2 साथी फिलहाल फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही ये डकैती के बाद साकची स्थित आभूषण दुकान में जेवरात बेचा करते थे। आभूषण दुकानदार समरेश पाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल,6 ज़िंदा कारतूस,एक स्कूटी,5 लाख 78 हज़ार नगद व लाखो के जेवरात बरामद हुए है कुछ जेवरात को बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है।