पुलिस चेकिंग के दौरान दो बांग्लादेशी हुए गिरफ्तार…11 पासपोर्ट बरामद
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच दक्षिणी दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।
इनके पास से अलग-अलग बांग्लादेशी नागरिकों के 11 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश मंत्रालय और नोटरी से संबंधित 10 नकली रबड़ की मोहरें भी मिली हैं।
15 अगस्त के चलते पुलिस नियमित विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।
क्षेत्र के वेंडरों और दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया है। ऐसे ही एक अभियान के दौरान एएसआई हरिओम और कांस्टेबल महेश रामफल चौक इलाके में चेकिंग कर रहे थे।