जुगसलाई में गोली चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार, तीन फरार; हथियार और गोलियां बरामद
1 min read
जमशेदपुर:झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक गंभीर अपराध की घटना सामने आई। दिनांक 23/11/2025 को वादी दीपक सिंह, निवासी गौशला नाला रोड, पोवट मोहल्ला, जुगसलाई ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 5 नामजद अभियुक्तों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और जान मारने की नियत से उन पर गोली चलाने की कोशिश की। मामले के आधार पर जुगसलाई थाना में प्राथमिकी संख्या 124/2025 दर्ज की गई, जिसमें आईपीसी की धारा 115(2), 126(2), 351(2), 352, 109(1), 3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत 6 घंटे के भीतर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्य.) के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सिंह सरदार (24 वर्ष) और रॉकी मिश्रा (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा गोलियां बरामद कीं। सन्नी सिंह हाल ही में केन्द्रीय कारा घाधीडीह से रिहा हुआ था।कांड के अन्य तीन नामजद अभियुक्त – राहुल सिंह उर्फ अंतिम पाई, सुजल कुमार गुप्ता और अभिषेक कुमार उर्फ आजाद गिरी – अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी सिंह का आपराधिक इतिहास गंभीर है, जिसमें चोरी, हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं रॉकी मिश्रा भी पहले से हिंसा और हथियार संबंधित मामलों में संलिप्त रहा है।इस छापामारी में शामिल पुलिस दल के सदस्य इस प्रकार हैं: पुलिस उपाधीक्षक तौकिर आलम के नेतृत्व में सह थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार, जुगसलाई थाना के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने इस कार्यवाही में भाग लिया। इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम है।
(छापामारी दल )
तौकिर आलम, बैजनाथ कुमार, अजय कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, सुमित लकड़ा, आलोक कुमार, गौतम कुमार, बिनोद कुमार सिंह, कुंदन राम और सरोज झा