फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने कीआत्महत्या
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव में आवारा मवेशियों द्वारा फसल चर जाने से परेशान होकर शुक्रवार को एक किसान ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अतर्रा तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सौरभ शुक्ला ने शनिवार को बताया कि नंदना गांव में आठ बीघे कृषि भूमि के किसान ललक सिंह (52) ने शुक्रवार को अपने मकान के कमरे की छत में लगे पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसडीएम ने बताया कि किसान के ऊपर करीब एक लाख रुपये बैंक का कर्ज है, लेकिन वसूली का कोई दबाव नहीं था।