October 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

सड़क पर बने दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे गड्ढों को ठीक करवाया जाए : त्रिशानु राय

न्यूज़ टेल/चाईबासा: शहरी क्षेत्र ” एनएच ” स्थित मार्ग में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे व्याप्त गड्ढों से आम जनमानस को हो रही परेशानीयों पर संज्ञान लेते हुए जनहित में प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने गुरुवार को कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल , चाईबासा बिनोद कच्छप से मुलाकात कर आम जनमानस को गड्ढों से हो रही परेशानियों से निजात दिलाने का मांग किया है ।

त्रिशानु राय ने मांग करते हुए कहा कि चाईबासा में क्रमशः रतन लाल पेट्रोल पम्प चौक , स्टेट लाईब्रेरी के पास , सिद्धेश्वर मंदिर के पास , शाहिद पार्क चौक , बड़ी बाजार ” गुप्ता साईकिल स्टोर ” के पास सड़क पर बने गड्ढों की समस्या पर यथोचित पहल की जाए ।

वहीं मामलें पर कार्यपालक अभियंता ने त्रिशानु राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही समस्या निष्पादित कर दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.