चिन्मया कांति सरकार के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को जमशेदपुर जिला बार संघ के बाल भवन के द्वितीय तले पर गुरुदेव और हम सब ओके प्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय चिन्मया कांति सरकार के प्रथम पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर उनके सुपुत्र और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता चयन सरकार सुपुत्री एवं कोलकाता उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चयनिका सरकार की उपस्थिति में गुरु वंदना एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया ।
सभी अधिवक्ताओं ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से गुरुदेव की वंदना की और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित की इस कार्यक्रम में लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव उनके साथ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा राजीव रंजन चंदन कुमार यादव गोपाल शर्मा अंजन कुमार साहू हेमंत कुमार रामजन्म सिंह सुनीता मंडल मिठू कुमार शंकर कुमार सिंह अमरनाथ सिंह विनय कुमार दिनेश कुमार वर्मा कृष्णा नायर के साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे स्वर्गीय चिन्मया कांति सरकार हम सभी के अभिभावक थे और उन्होंने अपने सभी छोटे को काफी आशीष जी तथा एक सही मार्गदर्शन दिया था ।