September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

नमन परिवार द्वारा लाला लाजपत राय को दी गई श्रद्धांजलि

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर शहर की सामाजिक संस्था नमन द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं, महिलाओं एवं कई गणमान्यों की उपस्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

देश की आजादी के लिए लाला लाजपत राय जी का योगदान अतुलनीय – काले

इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि उस समय अंग्रेजो के सामने बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी। लेकिन लाला लाजपत राय ने उस दौर में सब लोगो को एकत्रित कर आंदोलन को आगे बढ़ाया। देश की आजादी के लिए उनका बड़ा योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महान पुरुषों से हमेशा प्रेरणा मिलती है। इस देश को एवं समाज को लाला लाजपत राय जैसे विचारों की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में बृजभूषण सिंह, स्वदेश प्रभाकर, परमजीत सिंह काले, रामकेवल मिश्रा, धनुर्धर त्रिपाठी ने अपने अपने विचार रखे संचालन राजीव कुमार ने किया।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान जितेन्द्र चावला, राघवेन्द्र शर्मा, हरजीत सिंह गंभीर, वरुण कुमार, इंदर सिंह इंदर, जसवंत सिंह भोमा, सरदार सेवा सिंह, तारानंद कामंत, अमरजीत सिंह, लखिंदर सिंह, सुखराज सिंह, चरण सिंह, पारस कुमार सिंह, बीके शर्मा, कैलाश झा, जीवा सिंह, सुधांशु कुमार, जेडी राणा, एन सिंह सिद्धू, एच सिंह, सरजू राम, संदीप कुमार सिंह, स्वाति मित्रा, रितिका श्रीवास्तव, लख्खी कौर, डी मनी, ममता पुष्टि, आभा वर्मा, चांद मनी, गीता गौडसरा, कमलजीत कौर, रानी कौर एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.