भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर किया हमला
1 min read
झारखंड:भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई जाएगी, ताकि आदिवासी समाज अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व महसूस कर सके।पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद को “आदिवासियों की पार्टी” कहते हैं, वे आज भी आदिवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अब तक सात राज्यों में पेशा कानून (PESA Act) लागू किया है, लेकिन झारखंड और ओडिशा में यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका है।रघुवर दास ने कहा, “जब हमारी सरकार थी, तब हमने पेशा कानून का प्रारूप तैयार कर लिया था, लेकिन मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि आदिवासी समुदाय को उनके अधिकार और सम्मान मिले।