अपने हक और अधिकार को लेकर झारखण्ड की ट्रांसजेंडर हुए एकजुट
राँची: झारखंड के कई जिलों से ट्रांसजेंडर किन्नर समाज झारखंड के झालसा ऑफिस पहुंचे । किन्नर समाज की मांग है की हमारे पूरे झारखंड में किन्नरों के जितने भी संस्था या ऑर्गेनाइजेशन है। उन सभी को सरकार की विकास योजनाओं और प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए । ताकि वे भी अपने समुदाय के लिए विकास का कार्य कर सके। जिस तरह और भी समाज का विकास का कार्य हो रहा है ठीक उसी प्रकार हमारे समाज का भी विकास हो सके।
ट्रांसजेंडर किन्नर समुदाय कई सालों से ट्रांस कमेटी की सेवा कर रही है। अपने अधिकार के लिए लड़ रही है

वही पिछले दिनों झारखंड में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रांसजेंडर को सदस्य के रूप में शामिल करने पर झारखंड के मूलवासी किन्नर समाज ने विरोध किया है। अपने इसी विरोध को लेकर थर्ड जेंडर सीबीओ के तरफ से ज्ञापन के माध्यम से झालसा को इस से अवगत कराया गया है। साथ ही उन्होंने लोक अदालत में बाहरी ट्रांसजेंडर को जज के रूप में शामिल करने पर विरोध करते हुए झारखंड के मूलवासी ट्रांसजेंडरों के अधिकारों का हनन बतलाया है। वहीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आगामी होने वाले लोक अदालतों में मूलवासी ट्रांसजेंडरों स्थान देने का भी मांग किया है।
वहीं किन्नरों ने मांग की कि किन्नर समाज से जुड़े कई ऐसे लोग हैं जो पढ़े लिखे और पीएचडी भी कर रहे हैं ताकि समाज में अच्छे कामकाज और अच्छे प्रतिष्ठान में उनको काम मिल पाए इस पर झारखंड सरकार को ध्यान देने की मांग की ।