ट्रैफिक विभाग इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है
जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला ट्रैफिक विभाग इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है , विभाग द्वारा नंबर प्लेट के स्थान और वी.आई.पी बोर्ड लगाकर वाहनों में घूमने वालों से सख्ती से निपट रही है। जिला ट्रैफिक विभाग के डी. एस. पी बब्बन सिंह खुद इस अभियान का नेतृत्व करते नजर आए , जहां वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर कई लोग वी.आई.पी बोर्ड लगाकर घूमते नजर आए , जिसपर विभाग से कई वाहनों को सीज किया साथ ही उन्हें फाइन भी किया । ट्रैफिक डी. एस. पी बब्बन सिंह ने कहा कि जमशेदपुर शहर में पढ़े लिखे लोग ही इस तरह से नियमों की अवहेलना कर रहे हैं जो उचित नही है , और ऐसे लोगों के साथ विभाग सख्ती से निपटेगी।