कल खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, पंचमुखी डोली धाम पहुंची।
1 min read
                न्यूज टेल डेस्क: केदारनाथ धाम में आस्था की लहर एक बार फिर चरम पर है। गुरुवार, 1 मई को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पारंपरिक विधि-विधान के साथ धाम पहुंच चुकी है। इसके साथ ही 2 मई को प्रातः 7 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विधिवत रूप से खोले जाएंगे। इस मौके पर देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्त केदारघाटी पहुंच चुके हैं।

इस वर्ष केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प सेवा समितियों द्वारा मंदिर परिसर को 108 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मंदिर की दिव्यता और भव्यता भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है। श्रद्धालु लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इस अनुपम दृश्य की तारीफ कर रहे हैं।

कपाट खुलने से पहले उत्तराखंड प्रशासन ने धाम में सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा और यातायात से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ को मंदिर परिसर में तैनात किया गया है। स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आएंगे।
