50,000 जनसंख्या को प्रभावित रहित करने हेतु जनहितो के लिए लापरवाही न करते हुए ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है : दुखू मछुआ
जमशेदपुर : सोनारी दोमूहानी में जेएनएसी एवं जुस्कों द्वारा कचड़ा फेकाव किया जा रहा है।जिसे रोक कर कोई वैकल्पिक स्थल पर फेकाव हेतु कई बार आवेदन जिला मुख्यालय समक्ष आवेदन समर्पित करी गई है। लेकिन अभी तक कोई उचित कारवाई नही हुई है। इसी संदर्भ में जन सेवक दुखू मछुआ ने जिला उपायुक्त सह राज्य सरकार को ट्विट करते हुए कहा कि लगभग 50,000 जनसंख्या को प्रभावित रहित करने हेतु जनहितो के लिए लापरवाही न करते हुए ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है।